मैट्रिक की परीक्षा:छात्रा ने कीटनाशक खाकर किया आत्महत्या का प्रयास, इलाज जारी

बंशीधर नगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में सोमवार को मैट्रिक का परीक्षा लिखने आई छात्रा प्रियंका कुमारी ने कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की। हालत बिगड़ने पर निजी अस्पताल में इलाज के लिए प्रियंका को ले जाया गया। पर निजी अस्पताल के चिकित्सक द्वारा उसे अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के बाद प्रियंका कुमाारी खतरे से बाहर है तथा विज्ञान विषय की परीक्षा भी लिखी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय हलिवंता की छात्रा सह हलिवंता गांव निवासी लल्लन बैठा की पुत्री प्रियंका कुमारी अंबालाल पटेल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक का परीक्षा लिखने आई थी और विद्यालय में ही कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या करने का प्रयास की। बकौल प्रियंका घर की प्रताड़ना से तंग होकर आत्महत्या करने की नियत से कीटनाशक दवा पिया था।