सूरज प्रसाद गुप्ता ने कहा:महापुरुष किसी जाति, धर्म और मजहब के नहीं होते उन्हें कभी राजनीतिक दल के चश्मे से न देखें

गढ़वा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जगदेव विचार मंच गढ़वा की ओर से पिछड़ा, दलित और शोषित समाज के नेता शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मेराल प्रखंड के अरंगी प्रतिमा स्थल पर मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के संयोजक मनोज गुप्ता ने किया। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता सह गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सूरज प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।

अतिथि के साथ उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें नमन किया और उनके विचारों को हर घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया। जयंती समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सूरज गुप्ता ने कहा कि जगदेव प्रसाद आजीवन पिछड़े, दलित एवं वंचित समाज के हक अधिकार की लड़ाई लड़ते लड़ते शहीद हो गए। उनका विचार एवं सपना आज भी अधूरा है।

जिसे हम उपस्थित लोगों को पूरा करना होगा। उन्होंने कहा कि महापुरुष किसी जाति, धर्म और मजहब के नहीं होते और ना ही उन्हें किसी राजनीतिक दल के चश्मे से देखा जाना चाहिए। मंच के सह संयोजक मो नेसार ने कहा कि जगदेव विचार मंच पूरे एक सप्ताह तक जगदेव प्रसाद की जयंती गांव-गांव में मनाने का काम करेगी‌।

कार्यक्रम को भाजपा के युवा नेता मनीष गुप्ता, चिरौंजिया पंचायत के पंचायत समिति सदस्य धनंजय पासवान, युवा नेता सुमेर चौधरी, चंचल रवि, संतोष चौधरी, चिंता देवी, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, लव कुशवाहा आदि कई लोगों ने संबोधित किया।

मौके पर बसंत पासवान, रामप्रवेश बिंद, अरुण चंद्रवंशी, अजीत जायसवाल, महेंद्र राम, सत्यम कुशवाहा, रामप्रवेश सिंह कुशवाहा, गंगा महतो, मंगल महतो, संदीप मेहता, अनिल मेहता, भरत सिंह कुशवाहा, रमेश मेहता, टार्जन पासवान, रामचंद्र भुइहर आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...