श्री सदगुरु जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के विद्यार्थियों का स्नातक सेमेस्टर छह के परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्राचार्य डॉ धर्म चंदलाल अग्रवाल का घेराव किया।
एक सप्ताह के अंदर परीक्षा परिणाम में सुधार कराने की आश्वासन के बाद अभाविप कार्यकर्ता मानें। अभाविप के प्रदेश महामंत्री निशांत चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले दिनों स्नातक सेमेस्टर छह के जारी परीक्षा परिणाम में त्रुटियों को जल्द सुधार करने के लिए स्थानीय नामधारी महाविद्यालय के प्राचार्य का घेराव किया गया।
25 मार्च को सेमेस्टर छह का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। जिसमें नामधारी महाविद्यालय में अध्यनरत भूगोल शास्त्र के विद्यार्थियों की सेमेस्टर तीन व चार में हुई आंतरिक परीक्षा के अंक को विश्वविद्यालय को नहीं भेजा गया था। जिसका निष्कर्ष यह हुआ कि जब सेमेस्टर छह का परिणाम आया तो उसमें विद्यार्थियों को फेल कर दिया गया।
महाविद्यालय के परीक्षा विभाग के लापरवाही का नतीजा यह हुआ कि महाविद्यालय के विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणाम को सुधरवाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा परिणाम में सुधार करने का आश्वासन दिया है। सात दिनों के अंदर परीक्षा परिणाम में सुधार नहीं होने पर अभाविप महाविद्यालय में तालाबंदी करेगी।
प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शशांक चौबे ने कहा कि आज महाविद्यालय प्रशासन कि लापरवाही का नतीजा विद्यार्थी भुगतने को मजबूर है। महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के मनमाने रवैया के कारण विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम खराब हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.