गढ़वा शहर के मां लक्ष्मी क्लिनिक में चिकित्सक की लापरवाही के कारण हुई जच्चा बच्चा की मौत के एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भी दोषी चिकित्सक व सहिया पर करवाई नहीं होने से मृतक के परिजन काफी आहत हैं।
इधर इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतिका नेहा कुमारी के पति विशाल कुमार ने बताया कि 20 मार्च 2023 को प्रसव पीड़ा होने के बाद गांव की सहिया संगीता देवी के द्वारा चंद रुपए की कमीशन के लालच में मेरी पत्नी नेहा कुमारी एवं मां सहित परिजनों को बरगला कर मां लक्ष्मी क्लिनिक में भर्ती कराई थी।
जबकि मेरी मां राजकुमारी देवी पूर्व से चेकअप कर रही चिकित्सक सुष्मिता के पास ले जाने को बोल रही थी। उक्त क्लिनिक के संचालिका सह चिकित्सक पूजा सहगल के लापरवाही के कारण ओवर डोज का इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद मेरी पत्नी सहित बच्चे की मौत हो गई है। इसके पश्चात चिकित्सक सह संचालक पूजा सहगल एवं सहिया संगीता देवी पर प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया गया था। लेकिन आज तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।
इस संबंध में घटना के पश्चात सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार सिंह के द्वारा क्लिनिक को सील करने का आश्वासन भी दिया गया था।इतना ही नहीं जिला उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी लिखित आवेदन देकर लापरवाह चिकित्सक एवं सहिया पर कानूनी करवाई के मांग के बाद भी किसी प्रकार की करवाई नहीं होना समझ से परे है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.