मनरेगा कर्मचारी संघ:मांगों को लेकर मनरेगा कर्मचारी संघ का धरना

गढ़वा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
धरना के बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया - Dainik Bhaskar
धरना के बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया

मनरेगा कर्मचारी संघ के लोगों ने जिले में कार्यरत मनरेगा कर्मियों को गृह प्रखंड या विशेष परिस्थिति में अनुमंडल स्तर पर स्थानांतरण करने सहित चार सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। धरना के बाद उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा गया।

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी संघ और झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के निर्देश पर धरना का आयोजन किया गया है। इसमें केंद्र सरकार से सेवा नियमितिकरण, वेतनमान व समान काम के समान वेतन सहित अन्य मांगें की गई है। वहीं जिला स्तर पर चार सूत्री मांगें शामिल हैं।

वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से हमलोगों से काम लिया जाता है। उसके मुताबिक हमलोगों को वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है। क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों का सामना करते हुए हमलोग काम करते हैं। बावजूद सरकार की हमलोगों की तरफ ध्यान नहीं है। हम लोग पूरी तरह से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। संघ के लोगों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आगे की रणनीति बनाकर आंदोलन तेज करने की भी चेतावनी दिया है।

जिला स्तरीय अन्य मांगों में सामाजिक अंकेक्षण वित्तीय वर्ष 2020-21 को पंचायत स्तरीय जन सुनवाई में निष्पादित मामले को वैद्य मानने, जिले में संचालित मनरेगा की योजना में मनरेगा कर्मियों से ही काम कराने, मनरेगा का कार्य 15वें वित्त के कनीय अभियंता से नहीं कराने, सामाजिक सुरक्षा ईपीएफ कटौती आदि से संबंधित मांगें शामिल है।

खबरें और भी हैं...