झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम अनुबंध कर्मचारी संघ एवं झारखंड राज्य अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी संघ के संयुक्त तत्वावधान के अनुबंध पर कार्यरत एनआरएचएम के एएनएम, जीएनएम, फर्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन आदि का अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। गुरुवार को एएनएम शोभा कुमारी के नेतृत्व में हड़ताली कर्मचारियों ने सिविल सर्जन कार्यालय परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में धरना दिया। मौके पर शोभा कुमारी ने कहा कि वे लोग अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त से मिलकर ज्ञापन भी सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि अनुबंधकर्मियों को समायोजन करने तक हड़ताल चलता रहेगा। एनआरएचएम के अनुबंध पर कार्यरत कर्मी 16-17 वर्षों से अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में उनके कार्याें को देखते हुए नियमितीकरण का वादा भी किया गया था। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों को लेकर अब बिल्कुल ही गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को आम लोगों की भी चिंता नहीं है। हड़ताल से स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत लचर हो गई है। फिर भी सरकार हमारी मांगों को पूरा करने को लेकर गंभीर नहीं है। मौके पर सरिता केरकेट्टा, कांति तिर्की, विनीता कुजूर, कंचन कुमारी, सुषमा पाल, उपासना किस्पोटा, गीता केरकेट्टा, माेनिका टोप्पो, रेशम कुमारी, सावित्री कुमारी, शमा बानो, संजू कुमारी, अनिता कुमारी आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.