राष्ट्रीय सेवा योजना:गढ़वा में एनएसएस के स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण के लिए किया जागरुक

गढ़वा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

श्री सदगुरू जगजीत सिंह नामधारी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत सदर प्रखंड के चिरौजिया गांव में स्वयं सेवकों ने ग्रामीणों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी असिस्टेंट प्रो भास्कर कुमार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का संचालन किया।

उन्होंने कहा कि जल की आवश्यकता इंसानों की नहीं बल्कि सारे पर्यावरण जगत की है, पृथ्वी पर मौजूद 97% पानी महासागर और सागरों के खरा पानी है, 2.4% पानी बर्फ के रूप में जमा हुआ है। महज 0.6% पानी ही पीने योग्य है। अगर उसे आज नहीं बचाया गया तो एक बड़ा मानव त्रासदी का रूप ले लेगा।

फिर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में घूम-घूम कर लोगों से मिलकर जल संरक्षण का उपाय बतलाया और अंत में गांव के सरकारी विद्यालय के प्रांगण में एक नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

मौके पर टीम लीडर अलका कुमारी, शिवम कुमार चौबे सोनू कुमार गुप्ता, अनुज कुमार, अलका तिवारी, दीप्ति तिवारी, अनू कुमारी, सोनी कुमारी, रागिनी कुमारी, राजन विश्वकर्मा, रोहित सिंह, श्याम कुमार, पूजा कुमारी, रश्मि कुमारी, मदन कुमार चंद्रवंशी, लालशु सिंह, कमल कांत महतो,अनिकेत चौबे, रुखसाना खातून, राहुल कश्यप, जानवी तिवारी आदि स्वयंसेवकों ने अहम भूमिका निभाई।