जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने संयुक्त रूप से समाहरणालय स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता आयोजित कर तैयारी संबंधी जानकारी दी।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 24 मई को बंशीधर नगर अनुमंडल क्षेत्र में मतदान संपन्न कराया जाएगा। चुनाव के सफल संचालन को लेकर कुल 848 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
8 जिला परिषद , 83 पंचायत समिति, 66 मुखिया पद के लिए चुनाव कराया जाएगा
वहीं बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत कुल 322576 मतदाता है जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमे पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 169617 और महिला मतदाताओं की कुल संख्या 152959 है। तीसरे चरण में बंशीधर नगर अनुमंडल अंतर्गत कुल आठ प्रखंड खरौंधी, केतार, भवनाथपुर, विशुनपुरा, रमना, नगर उंटारी, सगमा व धुरकी प्रखंड में मतदान संपन्न कराया जाएगा।
इसके तहत कुल आठ जिला परिषद सदस्य, 83 पंचायत समिति सदस्य, 66 मुखिया और 634 ग्राम पंचायत के सदस्य के पदों पर चुनाव कराया जाएगा। इस प्रकार कुल 791 पदों पर चुनाव कराया जाना है। जिसके लिए कुल प्रत्याशियों की संख्या 2782 है।
जिले में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति
उपायुक्त ने बताया कि शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण भी पूर्ण करा लिया गया है। वहीं उनके डिस्पैच की तैयारी जारी है। सभी विधि व्यवस्थाओं के तहत 23 मई को मतदान कर्मियों का डिस्पैच कराया जाएगा।
इसके साथ ही क्लस्टर व मतदान केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। ताकि मतदान कर्मियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है, जिनके आपसी समन्वय व सहयोग से सफलता पूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराया जाएगा।
वहीं पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार झा ने बताया कि तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों पर विशेष व्यवस्था के तहत निगरानी रखी जाएगी।
पहले चरण के चुनाव की तुलना में तीसरे चरण में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या कम है। फिर भी सचेत रहते हुए मुस्तैद सुरक्षा व्यवस्था के तहत मतदान संपन्न कराने की तैयारियां की गई हैं। बंशीधर नगर अनुमंडल तीन राज्यों की सीमाओं से सटा हुआ है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.