सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्थानीय जीएन कॉन्वेंट स्कूल में सीबीएसई के गाइड लाइन के आलोक मे इन हाउस टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का चौथा चरण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मदन प्रसाद केशरी, सचिव सुषमा केशरी ,प्राचार्य सीबी सिन्हा एवं उपप्राचार्य बी के ठाकुर के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निदेशक मदन प्रसाद केशरी ने कहा कि शिक्षण कार्य शिक्षकों का मात्र पेशा ही नही बल्कि धर्म है।
किसी भी राष्ट्र के विकास के लिए मानव संसाधन एक महत्वपूर्ण अंग है। मानव संसाधन को विकसित करके ही एक सबल राष्ट्र का निर्माण संभव है। कौशल पूर्ण मानव संसाधन जितना बेहतर होगा उतना ही राष्ट्र प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा। हमें प्रकृति का सम्मान करना चाहिए।रिसोर्स पर्सन सुषमा तिवारी ने किशोरावस्था में बच्चों द्वारा होने वाली, गलतियों एवं उसके निवारण पर चर्चा की।
धन्यवाद ज्ञापन विनय दुबे तथा मंच संचालन खुर्शीद आलम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक उदय प्रकाश, संतोष प्रसाद, संजीव कुमार, मुकेश भारती, नीरा शर्मा, रिजवाना शाहीन, शिवानी कुमारी, सुनिता, कुमारी, नीलम कुमारी आदि की भूमिका सराहनीय रही।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.