तीसरे चरण पंचायत चुनाव में लोहरगाड़ा पंचायत मुखिया प्रत्याशी मधु देवी के पति सह पूर्व मुखिया विनय तिवारी पर आदर्श आचार संहिता उलंघन मामले में प्रमुखता से खबर छपी के आलोक में प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने हरिहरपुर ओपी को लेटर भेजकर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।
भेजे गए उक्त लेटर में उल्लेख किया गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन द्वारा 2022 को सफल बनाने हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है।
साथ ही धारा 144 भी लागू है इस संबंध में आदर्श आचार संहिता का अनुपालन के संबंध में इस कार्यालय का पत्रांक 427 दिनांक 11.05.2022 के द्वारा सभी से अनुपालन करने का अपील किया था परंतु विनय तिवारी के द्वारा 19 मई को अपने पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत रात्रि 10 बजे के बाद प्रचार प्रसार के साथ पैसा देने का प्रयास किया गया था
अतः उपरोक्त व्यक्ति विनय तिवारी पर आचार संहिता उलंघन के एवज में जांच करते हुए सुसंगत धाराओं से प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.