एसडीपीओ ने कहा:शांति और सौहार्द में खलल डालने वाले बख्शे नहीं जाएंगे

विश्रामपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नप अंतर्गत विश्रामपुर व रेहाल थाना परिसर में रामनवमी पर्व और रमजान को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में दोनों समुदाय के 100 के लगभग खास और आम लोग के अलावा विभिन्न गांवों की रामनवमी पूजा समिति बजरंग दल ,विहिप आदि संगठन के प्रतिनिधि शामिल हुए। रेहाल थाना में एस डीपीओ सुरजीत कुमार और पुलिस निरीक्षक अजय कुमार की विशेष मौजूदगी में हुई बैठक की अध्यक्षता बीडीओ प्रशांत हेंब्रम ने की व संचालन प्रो. नंदलाल शुक्ला ने किया।

बैठक में शामिल दोनों समुदाय के लोगों ने रामनवमी पूजा महोत्सव को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया। एस डीपीओ सुरजीत कुमार ने कहा कि जुलूस के दौरान कोई गड़बड़ी न हो, इसके लिए पूजा कमेटी व स्थानीय लोगों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। पुलिस शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी।तय हुआ कि महावीरी जुलूस पूर्व में निर्धारित मार्गों से ही निकलेगा। साथ ही एस डीपीओ ने कहा कि तय मानकों के तहत ही कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्र की हरेक गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।

एस डीपीओ ने कहा कि समाज के सभी लोगों का संवैधानिक दायित्व बनता है कि किसी भी सामाजिक आयोजन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर उसे सफल बनाएं। क्योंकि समाज के हरेक व्यक्ति प्रशासन का एक अभिन्न अंग होता है। बैठक मे रेहाल थाना प्रभारी नेमधारी रजक, भाजपा के वरीय नेता सुशील चौबे उर्फ टिकैत चौबे, प्रखंड प्रमुख रंभा देवी, पूर्व जिला पार्षद फिरोज खान, सांसद प्रतिनिधि अनुज पांडेय, भाजपा नेता ललन चौबे, रेहाल रामनवमी पूजा महासमिति के अध्यक्ष आलोक शुक्ला, समाजसेवी एस एम एश्ली, रविशंकर चौबे सेठ मौजूद थे ।