शहर के सोनपुरवा में स्थित बीएनटी संत मेरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा आज रविवार को की गई। इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं के बीच रिपोर्ट कार्ड वितरित किया गया। साथ ही अभिभावकों को उनके बच्चों के विभिन्न एक्टिविटीज के बारे में जानकारी दी गई। प्रधानाचार्य अमित कुमार तिवारी ने अभिभावकों से वार्तालाप के क्रम में कहा की हमें बच्चों के दैनिक गतिविधियों पर नजर रखना चाहिए। वहीं उनसे बातें करना चाहिए।
जिससे उनकी समस्याओं को भी समझा जा सके। साथ ही बच्चों को फिजिकल एक्टिविटीज के लिए भी प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी कक्षाओं के प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र छात्राओं के साथ ही साथ विभिन्न गतिविधियों में अव्वल छात्रों को 11 एवं 12 अप्रैल को प्रशस्ति पत्र एवं स्टार बैच प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि वार्षिक परीक्षाफल के तहत कक्षा एलकेजी ए से आरव कुमार, नादिया आफरीन, सौम्यश्री, दिव्यांश कश्यप, आयुष कुमार केशरी, जारा इबरार, एल के जी बी से सुंदरम कुमार, पीहू कुमारी, दानिश हुसैन, यूकेजी ए से ईशान श्रेष्ठा, पीयूष यादव, नायरा कश्यप, ईशानी श्रेष्ठा, मयंक रंजन, आयुष कुमार, यू के जी बी से आव्या कुमारी, प्रिंस कुमार भारती, श्रद्धा द्विवेदी, प्रथम ए से तन्मय गोस्वामी, गौरव कुमार, ऋतु कुमार, प्रथम बी से रूही कुमारी दुबे, नैतिक नयन, आलिया रहमान, द्वितीय ए से त्रिशा कुमारी, अंशु अग्रवाल, यश कुमार,आरूष गुप्ता, द्वितीय बी से श्रेया सिंह, समृद्धि रानी, शौर्या शिवम, तृतीय ए से दिव्या कुमारी, मिस्टी कश्यप, जागृति कुमारी, तृतीय बी से साक्षी कुमारी, अक्सा अरशद, सांची पांडेय, चतुर्थ ए से आलोक कुमार, अनुष्का कुजुर,समृद्धि सिंह, चतुर्थ बी से दीक्षा मौर्या, अनन्या कुमारी, शिवांश कुमार, पंचम ए से निखिल कुमार, शोभित कुमार कश्यप, प्रतीक कुमार, पंचम बी से प्रतीक्षा तिवारी, लकी कुमार गुप्ता, समृद्धि केशरी,षष्ठम ए से शैली कुमारी, अश्विनी रानी, अतीकउर रहमान,षष्ठम बी से प्रीति कुमारी, आयुष कश्यप, कुणाल वर्मा, सप्तम ए से मानवी सिंह, नैंसी गुप्ता, संध्या सुमन, सप्तम बी से सिमी कुमारी, निधि कुमारी, अलीशा खान, अष्टम ए से सृजा केशरी, रूपा कुमारी, जानवी अग्रवाल,अष्टम बी से अनुराग कुमार अग्रवाल, अंशुमन तिवारी, स्नेह लता कुमारी, नवम ए से स्नेहा कुमारी, राफिया परवीन, हनी कुमारी, नवम बी से सुजीत प्रसाद, नितिन राज, आतिफा परवीन, ग्यारहवीं साइंस से कोमल, श्रेया,वैशाली तथा ग्यारहवीं कॉमर्स से श्रुति, अमन,अमित तथा संस्कार ने क्रमशः प्रथम,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक उमाकांत तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं अभिभावकों को विद्यालय के एप के माध्यम से अपने बच्चों की विभिन्न गतिविधियों से जुड़े रहने का संदेश दिया। विद्यालय का नया सत्र 29 मार्च से प्रारंभ होगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.