सड़क हादसा:खरौंधी में मोटरसाइकिल से गिरकर युवक घायल

खरौंधी2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

थाना अन्तर्गत राजी- खरौंधी मुख्य पथ गौरीशंकर मंदिर के पास पिपरी मोड के पास मोटरसाइकिल से गिरकर बजरमरवा निवासी नाजिम अंसारी गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से नाजिम अंसारी को प्राथमिक उपचार के लिए खरौंधी में निजी क्लीनिक में लाए। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद ने बेहतर इलाज के लिए गढ़वा भेज दिया।

घायल युवक नाजिम अंसारी ने बताया मेरी बेटी रिजवाना बानो मैट्रिक का परीक्षा दे रही है। जिसका परीक्षा सेंटर 10+2 उच्च विद्यालय राजी को बनाया गया है। सोमवार को विज्ञान विषय का परीक्षा होना था। सुबह लगभग 9 बजे उसे मोटरसाइकिल से लेकर परीक्षा सेंटर राजी जा रहे थे।

हमारे पीछे मोटरसाइकिल से ही पिपरी निवासी रामकेश राम तथा उसका बेटा भी आ रहे थे। तेज रफ्तार में आकर रामकेश राम का बेटा गौरीशंकर मंदिर के समीप पिपरी मोड पर अचानक मुड़ गया।