चोरो नें सोने का डब्बा किया फरार:रंका में ग्राहक बनकर आए जुटेरों ने ज्वेलर्स से 5 लाख के आभूषण चुराए

रंका11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

गढ़वा जिले के रंका बस स्टैंड नैना ज्वेलर्स में ग्राहक बनकर आए एक सोने -चांदी की दुकान में गहना खरीदने के क्रम में सोने के डब्बा लेकर फरार हो गया है। घटना के संबंध में पीड़ित रघुनाथ सोनी ने बताया कि अपराहन 2:06 बजे दो लोग चांदी -सोने की आभूषण की खरीदारी करने के लिए दुकान में प्रवेश किए और विभिन्न तरह के आभूषणों की मांग करने लगे।

इस बीच दुकानदार रघुनाथ शाह के आभूषण दिखाते रहे। इसी क्रम में मौके का फायदा उठाकर ग्राहक बनकर आए 2 लोगों में से 1 लोग सोने के एक डब्बा को लेकर चलते बने। जब तक दुकानदार कुछ समझ पाते ग्राहक बनकर आए 2 लोग के साथ एक पहले से मोटरसाइकिल पर खड़ा व्यक्ति गाड़ी स्टार्ट करके चल दिया।

बताते चलें ग्राहक दुकान में प्रवेश करते ही दुकानदार को इधर-उधर उलझाया रखा और इसी क्रम में ₹500000 के सोने के डब्बे को लेकर फरार हो गए। रघुनाथ सोनी ने रंका थाना में इस संबंध में सूचना दर्ज कर दी है, रंका थाना के एसआई श्रवण कुमार मामले की जांच कर रहे हैं।

खबरें और भी हैं...