नगर थाना क्षेत्र के शांति भवन रोड मकतपुर स्थित मार्स इंफाेसिस कंप्यूटर दुकान में भीषण अगलगी की भरपाई इंश्यारेंस कंपनी ने कर दी है। बुधवार को एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी ने 42 लाख 74 हजार 320 रुपए का चेक सौंपा।
कम्प्यूटर दुकान के मालिक राजन जैन को भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह के रीजनल मैनेजर सलीम अहमद, भारतीय स्टेट बैंक गिरिडीह के मुख्य प्रबंधक प्रियंका गाैतम भारतीय स्टेट बैंक रीजनल कार्यालय के मुख्य प्रबंधक शिशिर कुमार, विनय कुमार ने संयुक्त रूप से भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा सभागार में राजन जैन काे चेक साैंपा।
गौरतलब है कि इंफाेसिस सिस्टम कंप्यूटर दुकान में 8 नवंबर 2022 काे शाॅर्ट-सर्किट से आग लग जाने से लगभग 50 लाख कीमत का कंप्यूटर समान जल कर राख हाे गया था। दुकान मालिक राजन जैन ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा से एसबीआई जेनरल इंश्याेरेंस से दुकान का इंश्याेरेंस करवाया था। आगलगी में लैपटाॅप, डेस्कटाॅप, वाशिंग मशीन, फ्रीज जल कर राख हाे गया। दुकान मालिक ने एसबीआई जेनरल इंश्याेरेंश में 50 लाख राशि नुकसान हाेने का दावा एसबीआई जेनरल इंश्याेरेंस से कराया था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.