लगातार आंदोलन के बाद भी बिना घूस का रजिस्टर टू और खतियान का नकल दिलवाने में उपायुक्त गिरिडीह द्वारा कोई रुचि नहीं लिए जाने से नाराज़ किसान मंच के पदाधिकारियों ने आगे की रणनीति बनाने के लिए किसान मंच के जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में झंडा मैदान गिरिडीह में बैठक की गई। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का मानना था कि उपायुक्त के संरक्षण की वजह से ही अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी सत्य प्रकाश वैसे आवेदनों के आलोक में भी रजिस्टर टू का नकल नहीं दे रहे हैं।
जिस आवेदन के आलोक में कई महीना पूर्व स्वयं अभिलेखागार के प्रभारी पदाधिकारी अपने कार्यालय के लोगों को नकल निर्गत करने का आदेश दे चुके हैं। अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा भी उपायुक्त द्वारा निर्देश नहीं दिए जाने की वजह से ही बतौर सूचना रजिस्टर टू का नकल नहीं दे रहे हैं।
इन परिस्थितियों में किसान मंच के सभी पदाधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर सहमति जतायी। किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल पुनः अभिलेखागार गया और वहां के कर्मचारी को आवेदन संख्या देते हुए नकल उपलब्ध कराने का आग्रह किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.