पौधारोपण सह जागरूकता अभियान:वन विभाग के कर्मियों द्वारा किया पौधरोपण सह जागरूकता अभियान

देवरी10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन परिसर कार्यालय देवरी की ओर से वन विभाग के वन कर्मियों के द्वारा पिपराडीह सुरक्षित वन में पौधारोपण सह जागरूकता अभियान चलाया गया इस अभियान में पिपराडीह एवं आसपास के ग्रामीणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ज्ञात हो इसी कड़ी में मॉनसून पश्चात बारिश होने पर पिपराडीह सुरक्षित वन में 50 हेक्टेयर वन भूमि पर पाैधरोपण का कार्य एवं रमणी सुरक्षित वन में भी 50 हेक्टेयर वन भूमि पर पौधारोपण का कार्य किया जाएगा इसके लिए पौधों को तैयार करने के लिए नर्सरी तैयार किया गया है इस नर्सरी में विभिन्न प्रजाति के पौधों को तैयार किया गया है।

जिसमें शीशम सागवान गमहार अमलतास बेर कट सागवान खैर चकुंडी एवं अकेसिया प्रजाति के पौधों को तैयार कर लिया गया बारिश होते ही वृक्षारोपण का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वन विभाग की टीम में उक्त परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार पांडे राहुल कुमार सिमोन हेंब्रम एवं शमशेर अंसारी उपस्थित रहे वही ग्रामीणों में राजू बेसरा रामा बेसरा जेठा हेंब्रम परशुराम सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों की उपस्थिति थे।

खबरें और भी हैं...