महुगांव गांव में पारस नद पर ग्रामीण विकास विभाग से 3 करोड़ की लागत से बन रही पुलिया में कार्यरत 14 मजदूरों से 15 मोबाइल बीते शुक्रवार की रात आठ हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने छीन लिया और कार्य बंद कराने की धमकी दी।
गौरतलब हो की महुगांव गांव में डेढ़ महीने पहले पारस नदी पर राधा मोहन कंस्ट्रक्शन द्वारा पुलिया के निर्माण कराया जा रहा है। इसकी खबर स्थानीय प्रशासन को भी नहीं है। शुक्रवार की रात अपराधियों द्वारा जब घटना को अंजाम दिया गया,
तब प्रशासन को पता चला कि इतनी बड़ी लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। घटना के संबंध में मजदूरों ने बताया कि हमलोग खाना पीना खाकर पुलिया के समीप बनाए गए स्टोर में सो रहे थे।
इस क्रम में 8 अपराधी आए और और चार लोग ठेकेदार का मोबाइल नंबर मांगने लगे। नहीं देने पर सोए हुए 14 मजदूरों का मोबाइल छीन लिया और कहा कल से काम नहीं होगा। मजदूरों ने बताया कि चार लोगों के पास पिस्टल थी और सभी वर्दी पहने हुए थे। इधर शनिवार की सुबह थाना प्रभारी कृष्ण कुमार तिवारी ने मामले की छानबीन की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.