प्रखंड कार्यालय परिसर में नव निर्मित आयुष अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण उपचार शुरू नहीं हो पा रहा था। जिस पर सीओ प्रवीण कुमार सिंह के प्रयास से चार चिकित्सक प्रतिनियुक्त हो चुके हैं। इसमें होम्योपैथी के लिए लक्ष्मी शर्मा मोबाइल नंबर 9122706991, यूनानी के डॉ आफताब मोबाइल नंबर 9308360819, योग चिकित्सा के लिए निर्भय भारती मोबाइल नंबर 8789535396 व शिवराज महतो मोबाइल नंबर8678821935 प्रतिनियुक्त किए गए हैं।
वहीं ओपीडी का समय सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक है। वहीं सीओ ने बताया कि आयुष देशी चिकित्सा पद्धति है। जिसमें सभी तरह की बीमारियों का उपचार किया जाता है। इसके अंतर्गत आयुर्वेदिक, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, सिद्ध एवं होम्योपैथी पांच तरह के उपचार की विधियां है। सभी उपचार प्रारंभ हो गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.