उपायुक्त सुशांत गौरव ने मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय अरमाई का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त की नजर विद्यालय के पीछे बने अधूरे विद्यालय के स्ट्रक्चर पर पड़ी। विद्यालय का स्ट्रक्चर बनकर तैयार है जिसका कार्य पिछले 10 साल पहले प्रारंभ किया गया था। जानकारी के अनुसार विद्यालय निर्माण करने वाले कॉन्ट्रेक्टर की आकस्मिक मृत्यु हो जाने के कारण कार्य अधूरा रह गया है।
उपायुक्त ने अमराई स्थित अधूरे स्ट्रक्चर वाले विद्यालय का निरीक्षण किया एवं प्रत्येक कमरों में बचे हुए कार्य का आंकलन किया। उपायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में विद्यालयों के ऐसे सभी भवन जिनका कार्य किसी कारणवश अधूरा रह गया है उन सभी अधूरे कार्य को पूर्ण किया जाएगा, जिसके लिए सभी अंचल अधिकारियों के साथ बैठक की जाएगी एवं इस प्रकार के स्ट्रक्चर के कार्य को अविलंब पूर्ण किया जाएगा।
अरमाई स्थित अधूरे विद्यालय के निर्माण कार्य को अगले 10 दिनों में प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही बाउंड्री मापी करते हुए अरमाइ उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं निर्माणाधीन विद्यालय का बाउंड्री निर्माण करने की भी बात कही। इससे पूर्व उपायुक्त ने अरमाई उत्क्रमित उच्च विद्यालय का दौरा किया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.