कांग्रेस पार्टी का भारत जोड़ो कार्यक्रम को लेकर आज परिसदन में नगर अध्यक्ष मोहम्मद खालिद एवं प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सरवर ने संयुक्त रूप से 20 सूत्री सदस्य रमेश कुमार चीनी की अध्यक्षता में परिसदन में बैठक हुई। रमेश कुमार चीनी ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी मंच मोर्चा एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि इस यात्रा को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को भारत जोड़ो यात्रा में जुड़े।
भारत जोड़ो यात्रा जो 28 नवम्बर को 10 बजे से रखी गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है डीएवी स्कूल लोहरदगा रोड गुमला से पुलिस लाइन चंदौली सोसो मोड़ होते हुए लोहरदगा रोड, थाना चौक से थाना रोड होते टावर चौक मैन रोड पटेल चौक, कचहरी अल्बर्ट एक्का एवं अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर गांधी पार्क में गांधी जी की मूर्ति में माल्यार्पण कर सभा को समाप्त कर दिया जाएगा।
मौके पर रामेश्वरी उराव, राजनील तिग्गा , फिरोज आलम , मोहम्मद आरिफ, तारनिका कच्छप ,क्रिस्टीना तिर्की, मोहम्मद मूवीज ,जेराल्ड बड़ा ,आपसा खातून ,मोहम्मद जावेद आलम, मोहम्मद साजिद, अरुण कुमार गुप्ता ,जेबा खातून, मोहम्मद शालू ,मोहम्मद नेमत उपस्थित थेl
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.