वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत रेलवे बजट से एक बार फिर गुमला जिला वासियों को निराशा हाथ लगी है। बजट में रेलवे के विकास के लिए राशि में जरूर बढ़ोतरी की गई है। लेकिन वर्षों से रेलवे लाईन आने की बाट जोह रहे गुमला जिला वासियों को इस बजट से कोई लाभ इस बार भी नहीं मिला।
कांग्रेस के प्रदेश सचिव रमेश कुमार चीनी ने कहा कि तीन बार से जिले में सांसद बने सुदर्शन भगत ने इस जिले को केवल निराशा ही दी है। एक बार तो लोकसभा में प्रस्ताव लाने पर भाजपा के लोगों ने गुमला के टावर चौक पर मिठाई बांटी थी और पटाखे फोड़े थे। लेकिन उसके बाद धरातल पर तो कुछ नहीं हुआ। कागजी प्रक्रिया भी पूरा कराने में सांसद विफल साबित हुए हैं।
गुमला जिला की जनता के साथ भाजपा के सांसद लोग उपहास कर रहे हैं। वर्तमान में जिले में तीन सांसद हैं। जिसमें दो लोकसभा व एक राज्य सभा के हैं। तीनों भाजपा के ही हैं। लोहरदगा से सांसद सुदर्शन भगत, पालकोट से केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा जुडे हुए हैं। वहीं समीर उरांव राज्य सभा के सदस्य हैं।
जिस जिले में तीन सांसदों की ताकत है। वहां रेलवे लाइन लाने का सपना अधूरा रहना लोगों को अचरज में डालता है। कुमार ने कहा कि जिले वासी लोहरदगा रेलवे लाइन को ही गुमला तक जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शायद अब यह मांग पूरा नहीं होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.