जन जागरुकता अभियान चलाया गया:टीबी के लक्षण, जांच व उपचार के बारे में दी गई जानकारी

लोहरदगा6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोग। - Dainik Bhaskar
जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोग।

सदर प्रखंड अंतर्गत कुजरा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में मंगलवार को ग्रामीणों के बीच टीबी बिमारी को लेकर जन जागरुकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का आयोजन पीरामल स्वास्थ्य एवं सीएचओ के सहयोग किया गया। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने पीपीटी एवं ऑडियो वीडियो के माध्यम से लोगों को टीबी बिमारी के लक्षण, जांच एवं उपचार के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है जो मुख्यत: फेफड़ों पर हमला करता है। यह बिमारी फेफड़ा के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में भी हो सकता है। सीएचओ नम्रता मिंज ने बताया कि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी हो रहा हो, वजन घट रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो, खांसी के साथ ब्लड निकल रहा हो तो अविलंब टीबी की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर कराए।

टीबी की जांच एवं उपचार सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में की जाती है। डीपीसी आशीष कुमार ने टीबी के बारे में जानकारी दी। मौके पर मुखिया चमरा उरांव, एएनएम संध्या कुमारी, अंजु लकड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...