प्रखंड के संत विनोबा भावे खेल मैदान टाटी कुडू में आयोजित कुडू प्रीमियर लीग इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता मंगलवार को शुरू हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि जेएमएम जिला अध्यक्ष मोजम्मील अहमद सहित अन्य लोगों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। वहीं उद्घाटन मैच में सीएचसी कुडू ने आजाद क्रिकेट क्लब चंदवा को पराजित किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल के क्षेत्र में रोजगार की संभावना अपार है।
उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक तथा मानसिक मजबूती के साथ साथ करियर भी बना सकते है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। वहीं पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आजाद क्रिकेट क्लब चंदवा की टीम निर्धारित 12 ओवरों में 100 रन बनाई। वहीं जवाबी पारी खेलते हुए सीएचसी कुडू की टीम सात ओवर में दो विकेट खोकर विजय हासिल की।
मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मोजम्मील अहमद, सचिव लाल विकास नाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष अमित कुमार राज, बादल शाहदेव, उमैर खान, सहसचिव संजय चौधरी, राधेश्याम, कनवर लाल खान, कोषाध्यक्ष अजय वर्मा, अमित कुमार बंटु, सत्यप्रकाश बिट्टू, साजिद, फारूक, मौलाना आफताब, रेयाज, इमरान, राजा, रिंकू, जुलियस, सियोन, प्रकाश, गुड्डू, सचिन, रवि कुमार, पप्पू अग्रवाल, सत्येन्द्र कुमार गुप्ता, शमीम अहमद खान, जुनाब, लाल निरोज नाथ शाहदेव आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.