एक दिवसीय धरना प्रदर्शन:मनरेगा कर्मचारी संघ का मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना- प्रदर्शन

गुमला2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को कचहरी परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। साथ ही संघ के अध्यक्ष शिवदेव लोहरा व सचिव निर्मल उरांव के नेतृत्व में पीएम को संबोधित एक मांग पत्र डीसी को सौपा गया।

मांग पत्र में कहा गया है कि केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए एक्ट में पूर्णकालिक कर्मियों को नियोजित करने का प्रावधान किया गया है। किन्तु कर्मियों की नियुक्ति, वेतन एवं भत्ता बढ़ोतरी आदि से संबंधित शक्ति राज्य सरकार में निहित की गई है।

उक्त आलोक में भारत संघ के विभिन्न राज्यों एवं संघ शासित प्रदेशों के सरकार द्वारा मनरेगा अंतर्गत विभिन्न पदों पर संविदा के आधार पर नियुक्ति की गई। किन्तु पंद्रह वर्षों से हम सभी मनरेगा कर्मी बिना किसी सर्विस बेनिफिट्स के बहुत ही अल्प मानदेय पर काम कर रहे है।

राज्य सरकारों की इच्छा शक्ति में कमी एवं मनरेगा कर्मियों के प्रति संवेदना का घोर आभाव व उदासीनता के कारण झारखण्ड सहित पूरे देश के मनरेगा कर्मी उपेक्षित व शोषित हैं। इस संदर्भ में प्रदेश स्तर पर तथा राष्ट्रीय स्तर पर अनेको बार आंदोलन एवं धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सेवा नियमितीकरण, वेतनमान सहित अन्य सर्विश बेनिफिट्स की लगातार मांग की गई है। किन्तु अभी तक कोई समाधान नहीं किया गया।

फलतः विवश होकर पीएम का ध्यान आकृष्ट कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से प्रधानमंत्री कार्यालय, नई दिल्ली तक पदयात्रा करने का निश्चय किया गया। इसके लिए राष्ट्रीय मनरेगा परिवार कल्याण प्रमुख परशुराम शर्मा के द्वारा दिनांक 9 जनवरी 2023 से वाराणसी से पदयात्रा करते हुए दिनांक 1 फरवरी 2023 को प्रधानमंत्री के कार्यालय में मांगपत्र समर्पित किया गया है। तदनुसार झारखण्ड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ के तत्वाधान में 2 फरवरी को झारखण्ड राज्य के सभी जिला समाहरणालय के समक्ष अपने मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर जिला उपायुक्त के माध्यम से पीएम को संबोधित मांगपत्र समर्पित किया जा रहा है।

सचिव निर्मल उरांव ने पीएम से अनुरोध करते हुए कहा है कि देश के चार लाख मनरेगा कर्मियों के सेवा नियमितीकरण, वेतनमान एवं अन्य सर्विस बेनिफिट्स का प्रावधान करने के लिए केन्द्रीयकृत सेवाशर्त नियमावली बनाने की कृपा करें। इस मौके पर मो महताब आलम, विजय कुमार, दीपक कुमार ठाकुर, राजेश प्रसाद, एतवा उरांव, दीपक कुमार बड़ाइक, सुनीता कुमारी, सरिता कुमारी, सरस्वती कुमारी, मीरा बरवा,रीमा कुमारी, सतीश उरांव, बलचरन साहू समेत कई लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...