झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता व संगठन सशक्तीकरण अभियान के संयोजक आलोक कुमार दूबे ने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में लिये गये निर्णय के अनुरूप पार्टी की ओर से 11 से 14 जून के बीच राज्यभर के सभी जिलों में नव संकल्प कार्यशाला का आयोजन किया जाना है।
इसके बाद 9 जून को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पदयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर पार्टी के सभी नेताओं-कार्यकर्ताओं में उत्साह है। झारखण्ड में आयोजित होने वाली कार्यशाला की सफलता के लिए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय स्वयं मॉनिटर कर रहे हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.