दाःहासा परियोजना:जीवी दाहासा परियोजना का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

कामडारा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

सालेगुटू पंचायत भवन पर आज गुरुवार को महिला विकास मंडल कामडारा और प्रदान संस्था के तत्वावधान पर जीवी दाःहासा परियोजना का एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।जिसमे प्रदान संस्था और महिला विकास मंडल कामडारा के अंकित टंडन, प्रियरंजन मिश्रा,मोतीलाल और नवीन के द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से जलछाजन के महत्व और जल स्तर मे सुधार हेतू विस्तृत जानकारियां दी गई।वहीं चोटी से घाटी तक जलछाजन हेतू अलग-अलग संरचनाओं का निर्माण कर दोहरी फसल करने और उससे होनेवाला लाभ तथा मनरेगा के तहत अधिक से अधिक रोजगार सृजन करने के बारे मे बताया गया।

इसके अलावे वंचित परिवारों के लिये टिकाऊ संपत्ति का निर्माण करते हुये आजीविका में वृद्धि करने पर भी चर्चा किया गया।इस कार्यशाला मे गांव झारो के ग्राम संगठन की अध्यक्ष दीदी मरियम बरला एवं ग्रामीणों को जलछाजन हेतू डीपीआर बनाने की प्रक्रिया विस्तार पूर्वक बताया गया।

इसी के साथ मनरेगा क्रियान्वित होने वाली योजना, लेबर बजट के आधार पर ग्राम सभा से अनुमोदन सहित अन्य जानकारियां दी गई।इस कार्यशाला मे सालेगुटू मुखिया पुष्पा सुरीन, रोजगार सेवक बसंत साहु, ग्राम प्रधान, उपमुखिया, वार्ड सदस्य,मनरेगा मेट और बागवानी मित्र मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...