बड़ा तालाब में नौका विहार शुरू:बड़ा तलाब में छोटे क्रूज का लोग जल्द उठा पाएंगे आनंद, 20 सीट होगी

लोहरदगा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

लोहरदगा में जिले वासियों को अब शहर के बीच स्थित विक्टोरिया तालाब में वोटिंग की सुविधा मिल रही है। शहरी क्षेत्र के ह्रदय कहे जाने वाले विक्टोरिया बड़ा तालाब में अब आम लोगो के लिए महज 30 रुपए के दर से नगर परिषद द्वारा वोटिंग की शुरुआत की गई है। पहली बार वृहद स्तर पर वोटिंग की शुरुआत की गई है जिससे लोगो में काफी उत्साह देखने को मिल रही है।

लोग अपने बच्चो और परिवार संग विक्टोरिया बड़ा तालाब में खासकर शाम में वोटिंग का लुप्त उठाते और पूरे तालाब में सैर करते नजर आ रहे हैं। नगर परिषद द्वारा अपनी आय को बढ़ाने के लिए टेंडर के माध्यम से बड़ा तालाब में वोटिंग की शुरुआत की गई है। वहीं टेंडर लेने वाले लोगों को सालाना नगर परिषद को 4 लाख 91 हजार रुपए टैक्स के रूप में देने होंगे। वोटिंग के लिए 30 रुपए का टिकट दर तय किया गया है। साथ ही वोटिंग संचालक को नगर परिषद के अधीन रहकर उनके सुरक्षा मानकों पर कार्य संचालन करना होगा।

वोटिंग के लिए सुरक्षा की दृष्टि से लाइफ जैकेट पर्यटकों को मुहैया कराई जाती है ताकि कोई घटना न घटे। बड़ा तालाब में दिनभर लोगो की चहलकदमी देखने को मिल रही है और दिन प्रतिदिन वोटिंग का क्रेज बढ़ रहा है। वहीं नगर परिषद जल्द ही बड़ा तालाब को पर्यटक के रूप में व्यवस्थित करने के लिए 20 लोगो की बैठने वाली छोटे क्रूज को जिले में लाने की दिशा में कार्य कर रही है। उम्मीद है वर्ष 2023 में ही बड़ा तालाब में क्रूज के आने से तालाब की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगा साथ ही लोग बड़े जगहों के तुलना में लोहरदगा में भी क्रूज का आनंद उठा पाएंगे।

खबरें और भी हैं...