लरका आंदोलन के प्रणेता वीर बुधू भगत, पुत्र हलधर, गिरधर, पुत्री रूणिया झुनिया के शहीद स्थल टिको पोखरा टोली में शहीदों के सम्मान में बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, उप प्रमुख एनुल अंसारी सहित अन्य ने शहीद स्मारक स्थल पहुंच कर श्रद्धांजलि देकर नमन किया।
मौके पर बीडीओ ने कहा शहीदों के आदर्श पर चलकर बेहतर समाज का निर्माण करना है। शहीद हमेशा हम सभी को प्रेरणा देने का करते हैं। लरका आंदोलन के प्रणेता अमर शहीद वीर बुधू भगत पराक्रमी योद्धा थे। सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा वीर बुधु भगत ने 1828-1832 तक अंग्रेजों से सीधी लड़ाई लड़ी थी और अंग्रेजी हुकूमत की जड़े हिला दी थी।
उप प्रमुख एनुल अंसारी ने कहा लरका आंदोलन के समय अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाले वीर बुधू भगत पर अंग्रेजी हुकूमत ने एक हजार रुपए का इनाम रखा था। वे अपने दो वीर पुत्रों हलधर-गिरधर के साथ अंग्रेजों से लोहा लेते हुए वीरगति प्राप्त किए थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.