सेन्हा प्रखण्ड:आग लगने से घर जलकर राख, पड़ोसी ने बढ़ाया सहयोग का हाथ, भुक्तभोगी को दिया आशियाना

सेन्हा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मानवता अब भी जिंदा है, इसका जीता जागता उदाहरण सेन्हा प्रखण्ड अंतर्गत भड़गांव के रहने अजेल उरांव बने। अजेल ने एक दिन पूर्व आगलगी की घटना से बेसहारा हुए भुक्तभोगी से सहयोग का हाथ बढ़ाते हुए आशियाना उपलब्ध कराया।

सेन्हा थाना अंतर्गत गुमला, लोहरदगा मुख्य मार्ग किनारे भडगांव स्थित चौक पर किशोर कुमार महतो के घर में एक दिन पूर्व आग लग गई थी। आग लगने के कारण घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। भुक्तभोगी किशोर के घर में एक मोटरसाइकिल 6 महीना पहले खरीद के रखा था वह भी पूरी तरह जल गया। आग इतना जबरदस्त था पूरा घर जल का राख हो गया।

घर में रखे लाखों रुपए की सामान अनाज कपड़ा सभी जल गए। घटना के दौरान किशोर कुमार महतो अपनी गर्भवती पत्नी के लेकर लोहरदगा सदर अस्पताल में इलाज कराने के लिए गए हुए थे। घर में कोई नहीं रहने के कारण आग कब लगी कैसे लगी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। हालांकि शॉट सर्किट से आग लगने का आशंका जताया गया है।

किशोर को आगलगी से 50हजार रुपए नगद सहित जेवर 3लाख, 2लाख का टू 20 मोटरसाइकिल सहित 10लाख का नुकसान और मोटरसाइकिल भी जलने की बात बताई गई है। आग लगने की सूचना मिलने पर जिला आपदा पदाधिकारी विभाकर कुमार, अंचलाधिकारी विजय कुमार, थाना प्रभारी धनंजय पासवान, जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की पहुंच कर मामले की जानकारी ली। जिले की उपायुक्त भी मामले में संज्ञान लिए है।

खबरें और भी हैं...