प्रखंड के सलगावां निवासी 45 वर्षीय मजदूर सुरेश प्रसाद की मौत शटरिंग ठोकने के दौरान गिर जाने से होगी। बताया गया कि वह हजारीबाग शहर के मयूरी होटल समीप शटरिंग ठोकने का कार्य कर रहा था। इसी दौरान नीचे गिर गया।
काम करा रहे ठेकेदारों ने उसे हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर पाते ही मृतक के परिजन व ग्रामीण अस्पताल पहुंचे। जहां काम करा रहे ठसकेदार अजय कुमार पासवान व बबलू कुमार साव से मुआवजा की मांग करने लगे।
समझौता के बाद ठेकेदारों ने तत्काल अंतिम संस्कार के लिए 20 हजार नगद व एक सप्ताह के अंदर पांच लाख मुआवजा देने का इकरारनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के बाद गांव लाया गया। गांव में शव आते ही मातम पसर आया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा।
इस मौके पर निवर्तमान मुखिया प्रतिनिधि नारायण कुशवाहा, सांसद प्रतिनिधि गंगासा भाजपा के नारायण कुशवाहा कांग्रेस के सुनील कुमार ओझा, सुनील प्रसाद, अनिल कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद, राम लखन कुशवाहा, नरेश प्रसाद, जयप्रकाश प्रसाद, संजय शर्मा, गणेश प्रसाद, प्रकाश ठाकुर सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.