औचक निरीक्षण कर लिया जायजा:डाड़ी में मैट्रिक के 135 व इंटर में 165 छात्रों ने दी परीक्षा, 3 केंद्रों पर वोकेशनल कोर्स का इम्तहान

गिद्दी9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
केंद्रों से परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्राएं  । - Dainik Bhaskar
केंद्रों से परीक्षा देकर निकलते छात्र-छात्राएं ।

डाड़ी प्रखंड में झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा संचालित मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा मंगलवार को शुरू हो गई। पहले दिन मैट्रिक के बनाए गए चार केंद्र में से दो केंद्र मध्य विद्यालय गिद्दी सी एवं अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगड़ा में मैट्रिक के परीक्षार्थी शामिल हुए। मध्य विद्यालय गिद्दी सी के केंद्राधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पहले दिन प्रथम पाली में वोकेशनल परीक्षा के आईटीईएस, टीएचओ विषय में अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगड़ा के 72 परीक्षार्थी शामिल हुए।

जबकि 161 रोल नंबर के एक परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगड़ा के केंद्राधीक्षक धमेंद्र सिंह ने बताया कि उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय खपिया के 63 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। जबकि 14, 22, 24 रोल नंबर के तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली में तीन केंद्रों में वोकेशनल कोर्स की परीक्षा हुई। कन्या मध्य विद्यालय गिद्दी के केंद्राधीक्षक सुशांत कुमार ने बताया कि इंटर में वोकेशनल कोर्स में 119 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय खपिया के 124 परीक्षार्थी में से 116 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। वहीं 8 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जबकि अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय रेलीगड़ा के 03 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।

वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गिद्दी बस्ती के केंद्राधीक्षक सुधांशु शेखर मोहन ने बताया कि झारखंड इंटर कॉलेज होसिर के 1 परीक्षार्थी इंटर के वोकेशल परीक्षा में उपस्थित रहा है। जबकि मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि अनुग्रह नारायण सिंह प्लस टू उच्च विद्यालय के 45 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। सभी केंद्राधीक्षकों ने हजारीबाग जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों का फोटो लेने से मना कर दिया। गश्ती दल दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियोजित डाड़ी बीडीओ संतोष कुमार गुप्ता व डाड़ी अंचलाधिकारी निशात अंबर ने केंद्र में जाकर चल रहे परीक्षा का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ ने बताया कि परीक्षा पूर्णतः कदाचार मुक्त लिया जा रहा है। आगे सभी विषयों की परीक्षाएं कदाचार मुक्त ली जाएगीं।

मौके पर चारों केंद्रो में मजिस्टेट के रूप में बीपीओ उज्जवल किशोर, कनीय अभियंता सुशील केशरी, प्रकाश पासवान, अविनाश करमाली, दिनेश दास, अन्य कर्मी में एखलाख, राहुल राज, अनिल कुमार सिन्हा अपने-अपने केंद्र पर मौजूद थे। वहीं दोनो पालियों में पुलिस की निगरानी में प्रश्न-पत्रों को सेंटर पर पहुंचाया गया। जबकि परीक्षा सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में ली जा रही है।

खबरें और भी हैं...