मांडू विधायक प्रतिनिधि सह रेलिगड़ा पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह उर्फ कबलु की पहल पर बुधवार को रेलिगड़ा परियोजना कार्यालय में प्रबंधन एवं एमपीआई के लोगों के बीच वार्ता हुई।
वार्ता में रेलिगड़ा एमपीआई के लोगों ने कहा कि वे परियोजना विस्तार के हक में हैं परंतु प्रबंधन पहले एमपीबआई मुंडा टोला में बसे लोगों को बसाए। इस पर प्रबंधन ने कहा कि प्रबंधन उनको बसाने के लिए तत्तपर है।
आपके भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा। बाद में प्रबंधन एवं एमपीआई के लोगो के बीच 27 से 28 जनवरी तक एमपीआई के लोगों के द्वारा 5 व्यक्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल की सूची सौपने एवं प्रबंधन एवं प्रतिमंडल में शामिल लोगों के साथ स्थल का मुआयना कर बसने वाले स्थल को चयन करने पर सहमति बनी। वार्ता में प्रबंधन की ओर से पीओ एएन सिंह, मैनेजर कैलाश कुमार, अरूण कुमार, मैनेजर कार्मिक शिव कुमार साह, कमल सिंह घटवार, प्रेमचंद शर्मा, एमपीआई के लोगों में गोपाल बर्द्धा, मनोज सोरेन, समीर मुंडा, किरण मुंडा, पिंकी देवी, पूनम कुमारी, कसराय मांझी, गोल्डेन अंसारी, प्रेम लोहार आदि शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.