हजारीबाग शहर के होली क्रॉस स्कूल में शनिवार की रात एनुअल फंक्शन का आयोजन किया गया। जहां अचानक कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों के खड़ी वाहनों में आग लग गई। वाहनों को धधकते देख वहां अफरातफरी मच गई। इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ का कहना है कि किसी के द्वारा जलती सिगरेट वाहनों पर फेंक देने से घटना घटी तो कुछ का कहना है कि शार्ट सर्किट से आग लगी।
लेकिन कारण चाहे जो भी हो पर शनिवार की रात बड़ा हादसा होने से बच गया। घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक एनुअल फंक्शन में सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे उपस्थित थे। आगलगी की इस घटना में पांच लाख रुपए से अधिक संपत्ति का नुकसान हो गया। इस घटना में तीन बाइक और एक कार जलकर राख हो गया।
जबकि एक स्कूटी का सिर्फ सीट जला। मामले की जानकारी मिलते ही कोर्रा थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग पर कंट्रोल कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पार्किग एरिया में लगे एक कार में गैस कनेक्शन का किट लगा था। शॉर्ट सर्किट के कारण यह घटना हुई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.