पुल व पीसीसी पथ की मांग की:मुखिया ने की पुल और सड़क बनाने की मांग

विष्णुगढ़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

प्रखंड के गाल्होवार पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने मंगलवार को उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात कर अपने पंचायत गाल्होबार के लिए सड़क, पुल व पीसीसी पथ की मांग की। उन्होंने आवेदन में कहा है कि गाल्होबार पंचायत में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सड़कें जर्जर हैं। सड़क और पुल पुलिया के अभाव में आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह सुदूर आदिवासी क्षेत्र है और अब तक अपेक्षित विकास से वंचित है।

शिक्षा के क्षेत्र में भी यह पंचायत काफी पिछड़ा है। बेहतर माध्यमिक शिक्षा के लिए बच्चों को यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर परियोजना उच्च विद्यालय बनासो जाना पड़ता है। ज्ञापन में मुखिया ने ग्राम गाल्होवार के तिलैया सरकारी स्कूल से ग्राम पंचायत नरकी के डोमाबेड़ा तक कालीकरण रोड का निर्माण, ग्राम गाल्होवार सतरकटवा नाला में पुल का निर्माण, ग्राम गाल्होवार के केन्दुवाडीह दुमुहान नदी में पुल निर्माण, ग्राम गाल्होवार प्राथमिक विद्यालय से दुमुहान नदी तक पीसीसी पथ निर्माण, केन्दुवाडीह में नीलकंठ महतो के घर से सतरकटवा तक पीसीसी पथ निर्माण और गाल्होवार राजकीय मध्य विद्यालय को +2 उच्च विद्यालय में परिवर्तित करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं...