क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम के तहत बुधवार को नगर भवन में ग्राहक जनसंपर्क अभियान के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए लाभार्थियों के बीच लगभग 5132 लाख राशि की स्वीकृति का पत्र दिया गया तथा अनेक लाभुकों को स्वीकृत राशि का चेक सौंपा गया। होम लोन, मोटर व्हीकल लोन आदि का चेक दिया गया।
वहीं कार्यक्रम के दौरान लगभग 4867 लाख राशि के आवेदन प्राप्त हुए। आज़ादी का अमृत महोत्सव के क्रम में वित्तीय सेवाएं विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश आलोक में 06-06-2022 से 12-06-2022 तक आइकोनिक सप्ताह के रूप मे मनाया जा रहा है।
इसी कड़ी में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति, झारखण्ड के तत्वाधान में नगर भवन में क्रेडिट आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया। बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के मार्गदर्शन में अग्रणी जिला कार्यालय द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को ग्राहक जनसम्पर्क अभियान के रूप मे मनाया गया जिसमें 500 से ज्यादा ग्राहकों ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार की जनकल्याणकारी आत्मनिर्भर योजनाओ स्टैंड-अप-इंडिया, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, पीएमईजीपी इत्यादि के अंतर्गत ऋण की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। बैंको द्वारा यह भी सुनिश्चित किया गया कि वित्तीय समावेशन के तहत जन समुदाय को सामाजिक सुरक्षा योजनाएं जैसे पीएमजेडीवाई, पीएमएसबीवाई, पीएमजेजेबीवाई एवं एपीवाई द्वारा आच्छादित किया जा सके।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राहकों को सुगम व त्वरित जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न बैंको/विभागों के स्टॉल लगाए गए जिसके माध्यम से उन्हे विभिन्न योजनाओ की जानकारी सुगमता से मिले। इस जनसम्पर्क अभियान की मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त हजारीबाग नैन्सी सहाय ने बैंको द्वारा किए जा रहे प्रयास की सराहना की एवं जिला प्रशासन की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया।
उप-विकास आयुक्त ने भी बैंको को जिले के विकास के लिए आगे आने की सलाह दी। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के प्रतिनिधि के रूप में आए उप-महाप्रबंधक रणवीर सिंह ने भी आर्थिक विकास में बैंको की भूमिका पर चर्चा की।
आंचलिक प्रबन्धक, बैंक ऑफ इंडिया, हजारीबाग वी वी कृष्णा किशोर ने भी अपने अंचल द्वारा ग्राहकों को सुगमता से सरकार की विभिन्न योजनाओं को पहुंचाने में अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया एवं जिला के विकास में अहम भूमिका निभाने का आश्वासन दिया।
अग्रणी जिला प्रबन्धक सुधाकर पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। मौके पर विभिन्न बैंकों के द्वारा स्टाल लगाए गए थे, जिसके माध्यम से लोगों को सरकार और बैंकों के विभिन्न स्कीमों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य प्रबंधक श्री नकवी, मू.प्र. अहमद जमाल, जिले के सभी बैंक समन्वयक, अधिकारी-कर्मचारी सहित अन्य मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.