• Hindi News
  • Local
  • Jharkhand
  • Hazaribagh
  • Due To Lack Of Information, 63 Percent Students Were Deprived Of The Examination, Negligence Such That The Question Papers Did Not Reach In 10 Districts.

ये कैसी परीक्षा:जानकारी नहीं होने पर 63 फीसदी छात्र परीक्षा से वंचित, लापरवाही ऐसी कि 10 जिलों में प्रश्न पत्र ही नहीं पहुंचे

हजारीबाग10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से सरकारी स्कूलाें में गर्मी की छुट्टी के तत्काल बाद आयोजित कक्षा 1 से 7वीं तक की परीक्षा के पहले दिन 63% छात्र परीक्षा से वंचित रह गए। बताया जा रहा है कि अधिकांश छात्रों को परीक्षा की सूचना ही नहीं थी इसलिए वो नहीं आ पाए। इसके अलावा 10 जिले में प्रश्नपत्र भी नहीं पहुंच पाया, जिसकी वजह से छात्रों की परीक्षा नहीं ली गई। पहले दिन गणित विषय की परीक्षा थी। शिक्षा विभाग के अनुसार राज्य में करीब 35 लाख छात्रों में से 22 लाख परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। शिक्षकाें का कहना है कि गर्मी की छुट्टियाें में बच्चे नाना-नानी, दादा-दादी के पास चले जाते हैं।

छुट्टी के बाद पहले दिन बच्चाें की उपस्थिति कम रहती है। स्कूलाें में प्रश्नपत्र में समय पर नहीं पहुंच पाए, इसलिए बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए। दूसरी ओर, अभिभावकाें ने बताया कि गर्मी छुट्टी से पहले परीक्षा की जानकारी देनी थी, लेकिन झारखंड शिक्षा परियाेजना ने छुट्टी के बीच परीक्षा की घाेषणा कर दी। समय पर जानकारी नहीं मिलने के कारण बच्चे नहीं पहुंच पाए।

इन जिलाें में नहीं पहुंचे प्रश्नपत्र
हजारीबाग, काेडरमा, चतरा, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, लाेहरदगा, पलामू, लातेहार, गढ़वा

आगे क्या, विभाग के दिशा-निर्देश के बाद निर्णय

^बाेकाराे के अतिरिक्त प्राेग्राम ऑफिसर विनाेद कुमार ने बताया कि जो परीक्षा से वंचित हुए उनके लिए राज्य से जिस प्रकार की गाइडलाइन आएगी, उसी के अनुसार परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। अभी जाे दिक्कतें आई हैं, उसकी जानकारी शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियाें काे दे दी गई है। जाे दिशा निर्देश मिलेगा, उसी के आधार पर काम किया जाएगा।

-विनोद कुमार, एपीओ

खबरें और भी हैं...