फहीमा अकेडमी:साइंस एग्जीबिशन में हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी आर्ट एंड क्राफ्ट में अर्ली ह्यूमन रहा अव्वल

हजारीबाग2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
अतिथियों को सम्मानित करती प्राचार्य और इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट मॉडल के साथ प्रतिभागी  । - Dainik Bhaskar
अतिथियों को सम्मानित करती प्राचार्य और इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट मॉडल के साथ प्रतिभागी ।

पगमिल स्थित फहीमा अकेडमी में साइंस एग्जीबिशन, नो फायर कूकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट की प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि मेयर रोशनी तिर्की, एसडीपीओ महेश प्रजापति और आरोग्यम अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा थे।

आयोजन में प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समागम दिखा। स्कूल मैदान में तीन ओर प्रदर्शनी लगी थी। एक ओर में मंच बना था। इसमें सीनियर और जूनियर सेक्शन के बच्चों देशभक्ति और देश की सांस्कृतिक विरासत को दर्शानेवाली प्रस्तुतियां चल रही थी।

प्रदर्शनी के प्रतिभागी अपने स्टॉल से मंच का अवलोकन कर रहे थे। अभिभावक मंच के सामने से अपने बच्चों की प्रस्तुतियों का आनंद ले रहे थे। अतिथियों ने तैयार किए गए साइंस मॉडल, नो फायर कुकिंग में बनाए गए पकवान और जूनियर छात्र-छात्रों द्वारा बनाए गए आर्ट एंड क्राफ्ट की वस्तुओं को देखा और मार्किंग की।

सातवीं कक्षा के बच्चों इनोवेटिव ट्रांसपोर्ट का मॉडल तैयार किया था। इसमें चौराहे की ट्रैफिक व्यवस्था सम्हालने के लिए कनेक्टिंग ब्रिज बना था। मूविंग ब्रिज से ट्रैफिक को वन वे करने की व्यवस्था दर्शाई गई थी।

साइंस एग्जीबिशन में प्रथम स्थान हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी का मॉडल तैयार करनेवाले कक्षा चार के छात्र हादी अली, द्वितीय स्थान एंटी स्लिप अलार्म फॉर ड्राइवर कक्षा आठ और तृतीय स्थान इनोवेशन इन ट्रांसपोर्ट कक्षा सात के प्रतिभागियों को मिला। नो फायर कुकिंग में प्रथम स्थान कक्षा छः और कक्षा आठ, द्वितीय स्थान कक्षा छः और तृतीय कक्षा सात को मिला।

आर्ट एंड क्राफ्ट में प्रथम स्थान अर्ली ह्यूमन लाइफ, द्वितीय स्थान ट्रैफिक सिग्नल, तृतीय स्थान कोरोना वायरस को दर्शानेवाले मॉडल को दिया गया। एसडीपीओ महेश प्रजापति ने बच्चों तथा विद्यालय प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की।

प्राचार्य फरहा फातमी और निदेशक अहमद अली ने छात्रों के मॉडल, नो -फायर कुकिंग के पकवान और आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रदर्श की सराहना करते आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रदर्शनी के संचालन में हसरत अली, आकाश उपाध्याय, रौशन अग्रवाल, दीपक मेहता, मोहिउद्दीन, महताब आलम, मोहम्मद शफीक, अनिकेत कुमार, अभिषेक राज, सालेहा एवं मनोज कुमार प्रसाद योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...