विष्णुगढ़ प्रखण्ड के सिरय पंचायत के उदालबेड़ा गांव में हाथी के कुचलने से जगदीश महतो की पत्नी शनिचरिया देवी की मौत हो गई। खबर पाकर जिप सदस्य प्रत्याशी शेख तैयब पहुंचे व डीएफओ से बात कर मुआवजे की मांग की।
वही बंदखारो के उचाघाना में रुक्मणि देवी का पैर कुचल दिया जिससे रुक्मणि देवी बुरी तरह से घायल हो गई।विष्णुगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेज दिया गया। इसके अलावा सारूकुदर पंचायत भवन का गेट तोड़ दिया।
मड़मो पिपराघाट में एक घर को ध्वस्त किया। उचाघाना कि युगल महतो के खेत मे लगे मकई के फसल को चट कर गये। मीणों में भय का माहौल है। रात रात भर जग कर लोग हाथियों को भगाने में जुटे रहे।वन विभाग को सूचना दे दी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.