झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के संयुक्त तत्वाधान में राज्य के समस्त पारा मेडिकल कर्मी एएनएम, जीएनएम,लैब टेक्नीशियन, एक्सरे टेक्निशियन, फार्मासिस्ट ऑप्थेल्मिक असिस्टेंट, फिजियोथैरेपी आदि अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर बीते 16 जनवरी को मुख्यमंत्री आवास घेराव के बाद से लगातार हड़ताल पर हैं ।
गुरुवार को हड़ताल का अठारहवां दिन है। जबकि 24 जनवरी से अनुबंध कर्मी राजभवन रांची के पास आमरण अनशन पर हैं। आमरण अनशन का आज दसवां दिन है। बताया कि आगामी 7 फरवरी को सरकार के साथ वार्ता होगी। इनकी संख्या हजारीबाग जिला में 350 से अधिक है। इनके आंदोलन में चले जाने से राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो रही है।
जिसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में और जिला स्तरीय संस्थानों में देखा जा रहा है । आउटसोर्स और वार्ड बॉय के ऊपर जिम्मेदारी बढ़ गई है। इधर टीकाकरण, प्रसव लैब फार्मेसी , एक्सरे आदि कार्यों पर प्रभाव पड़ रहा है। कहा कि जहां सरकार सदर अस्पतालों में अन्य क्षेत्रों के कर्मियों को बुलाकर कार्य करा रही है ।
यह दिखा रही है कि हमारा सिस्टम पूरी तरह से चल रहा है। यह सरकार की विडंबना है कि अब तक सरकार सड़क पर आए कर्मियों की सुध लेने के बजाय अपनी उपलब्धियों को गिनाने में लगी हुई है। कहा कि हमारी एक ही मांग है बस अनुबंध कर्मियों को 2014 नियमावली को आधार रखते हुए सीधा नियमितीकरण किया जाए।
झारखंड अनुबंधित पारा चिकित्सा कर्मी संघ और झारखंड राज्य एनआरएचएम एएनएम जीएनएम संघ के आमरण अनशन में बैठने वाले हजारीबाग से नवीन कुमार रंजन लैब टेक्नीशियन और सुनीता कुमारी एएनएम है।
धरना में लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एक्सरे टेक्नीशियन, नेत्र सहायक , एएनएम,जीएनएम में विनय कुमार, एरिक तिर्की, शमशाद हुसैन, आफताब आलम ,आरती कुमारी, बेबी कुमारी, संगम , रीता, करिश्मा, कुमारी सहित आदि थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.