दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम:कुंदा में ग्राहक सेवा केंद्र से नकाबपोशों ने 40 हजार लूटे, प्रतापपुर में 1.13 लाख छीने

कुंदा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
2 कुन्दा फ़ोटो 1में निजी घर में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र - Dainik Bhaskar
2 कुन्दा फ़ोटो 1में निजी घर में संचालित ग्राहक सेवा केंद्र

कुन्दा थाना क्षेत्र के सरजामातु के मिनी एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र से दिनदहाड़े हथियार के बल पर नकाबपोश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। 4 से 5 की संख्या में पहुँचे हथियार से लैस लुटेरों ने चालीस हजार रुपए लूट कर चले गए। सीएसपी संचालक जवाहिर यादव ने लुटेरों की धरपकड़ व कार्रवाई को लेकर थाना व एसबीआई शाखा में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।

जवाहर यादव ने बताया कि अचानक कुन्दा प्रतापपुर मुख्य पथ की तरफ से हथियार से लैस चेहरा ढंके हुए लुटेरों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया। दिन के उजाले में लूट की घटना को अंजाम से कई मिनी बैंक सीएसपी संचालक दहशत में है।

क्षेत्र के कई मिनी बैंक सीएसपी गांव में चलाया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर थाना प्रभारी परमानन्द मेहरा ने बताया की लूट की घटना की सूचना मिलते ही लुटेरों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...