झारखंड में नक्सली अपने कदम भले ही पीछे ले रहे हैं लेकिन कई जगहों पर अब भी नक्सलियों की दहशत है। सोमवार को आंगो थाना क्षेत्र के खोटवार जंगल से चुरचू सीआरपीएफ 22 बटालियन और पुलिस के संयुक्त अभियान में 20 किलो का कंटेनर बम बरामद किया गया।
पुलिस को मिली थी सूचना बड़ी घटना की तैयारी में नक्सली
पुलिस को सूचना मिली थी कि आंगो थाना क्षेत्र के जंगल मे बम प्लांट किया गया है। सीआरपीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से सोमवार सुबह लगभग 9 बजे से आंगो थाना क्षेत्र के जंगल मे सर्च ऑपरेशन चलाना शुरू किया। सीआरपीएफ के खोजी कुत्ते ने खोटवार और दारू जाने वाले रास्ते के जंगल से एक 20 किलो का कंटेनर बम बरामद किया।
खोजी कुत्ते ने खोजा बम, बम निरोधक दस्ता ने निकाला
जब खोजी कुत्ते ने उक्त बम होने के संकेत दिए, तो उस बम के कुछ वायर जमीन से बाहर दिख रहे थे। साथ ही बम जमीन में बोरी में डालकर रखा गया था। बम निरोधी दस्ते को बुला कर उक्त बम को डिफियूज कराया गया। पुलिस के जानकार सूत्र ने बताया कि यह कंटेनर बम इसलिए वहां प्लांट किया गया था कि कभी भी सीआरपीएफ या पुलिस की टीम का मूवमेंट उस रास्ते से हो तो उस बम को उड़ाया जा सके।
नक्सली मिथलेश इलाके में सक्रिय
लगभग चार दिन पूर्व मयूरनचवा में माओवादी का हार्डकोर नक्सली मिथलेश के दस्ते को देखा गया था। मिथलेश के दस्ते में लगभग 10 लोग थे। वे लोग मयूरनचवा में रुक कर खाना खाए और फिर वहां से निकल गए। पुलिस को भी इसका इनपुट मिला था।
अपने हथियार छिपाने में लगे हैं नक्सली
दूसरे दिन पुलिस भी उस जगह पर गई कुछ लोगो से पूछताछ की लेकिन ठोस जानकारी नही मिल पाई। लगातार सीआरपीएफ और पुलिस के द्वारा नक्सलियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है। जिसके चलते वे अपने हथियार, बम को इधर-उधर छिपा रहे है। इस अभियान में हजारीबाग डीएसपी आरिफ इकराम, चुरचू सीआरपीएफ 22 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट मनोज कुमार सिंह और उनकी पूरी बटालियन, आंगो पुलिस और चुरचू पुलिस के जवान शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.