झारखंड पुलिस एकेडमी:पुलिस एकेडमी में गृह रक्षा वाहिनी की 18 कंपनी कमांडर का पारण परेड

हजारीबाग2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कंपनी कमांडरों को शपथ दिलाते एसपी। - Dainik Bhaskar
कंपनी कमांडरों को शपथ दिलाते एसपी।

झारखंड पुलिस एकेडमी में गृह रक्षा वाहिनी के प्रशिक्षु कंपनी कमांडर का पारण परेड गुरुवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि एसपी मनोज रतन चौथे ने दो माह तक रिफ्रेशर कोर्स करने वाले 2012 बैच के 18 कंपनी कमांडर के पासिंग आउट परेड की सलामी ली। उन्होंने प्रशिक्षण पूरा करने वाली कंपनी कमांडरों को संविधान के अनुसार सत्य और ईमानदारी के साथ कर्तव्य निष्ठा का पालन करने तथा देश सेवा की शपथ भी दिलाई।

एसपी ने अपने संबोधन में कहा कि आज झारखंड गृह रक्षा वाहिनी को 18 नए कंपनी कमांडर मिले हैं। प्रशिक्षण पूरा करने वाले कंपनी कमांडर आज प्रशिक्षण पूरा करने के साथ नौकरी करने की ही नहीं बल्कि समाज के गरीब गुरुबो की सेवा करने की शपथ लेंगे। इन लोगों को गृह रक्षा वाहिनी में अनुशासन बनाए रखने की बड़ी जिम्मेवारी मिली है।

जिन्हें बखूबी निर्वहन करना होगा।उन्हें नौकरी के दौरान किसी भी परिस्थिति में बिना दिग्भ्रमित हुए अपने शपथ लिए हुए बातों को ख्याल करते हुए ड्यूटी बजानी होगी। पारण परेड का नेतृत्व कंपनी कमांडर अनुराधा तिग्गा ने किया।

इस अवसर पर एसपी ने सभी कंपनी कमांडर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विधि अनुदेशक विजय रंजन ने किया। कार्यक्रम में झारखंड पुलिस एकेडमी के पुलिस उपाधीक्षक राशन गुड़िया, पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नवीन चंद्र प्रसाद, परिचारी प्रवर रमेश मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...