रैयत का फर्जी दस्तावेज बनाकर भू अर्जन कार्यालय से साढ़े 8 लाख रुपया मुआवजा राशि की निकासी कर ली गई है। यह मामला बरकट्ठा के बेलकप्पी गांव के रैयत से जुड़ा है। इस बात को लेकर पीड़ित रैयत देवचन्द यादव, पिता मथुरा महतो ने उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया है। इसकी काॅपी मुख्यमंत्री व डीजीपी को भी भेजा है। आवेदन में कहा है कि फर्जी दस्तावेज तैयार कर मेरे भूमि का मुआवजा राशि 8 लाख 56 हजार 992 रुपये की निकासी कर ली गई।
बताया कि बरकट्ठा के नावाडीह में प्लॉट संख्या 63 की चार डिसमिल जमीन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना में अर्जित कर लिया गया था। गांव के ही रोहित तिवारी ने आश्वासन दिया कि आपको बिना दौड़-धूप के ही पैसा का भुगतान करवा दिया जाएगा। भू-अर्जन पदाधिकारी एवं कार्यालय के बड़ा बाबू औरंगजेब एवं सुशील पांडेय से हमारे अच्छे ताल्लुकात हैं। पैसा भुगतान कराने को लेकर रोहित तिवारी ने पीड़ित से जमीन के दस्तावेज, चार फोटोग्राफ और एक हस्ताक्षर किया हुआ दस्तावेज ले लिया।
3 जनवरी 2023 को रैयत को भू अर्जन कार्यालय से जानकारी उपलब्ध कराई गई कि उसके नाम से एक और जमीन प्लॉट संख्या 62 का मुआवजा राशि 856952 का भुगतान होना है। कहा है कि रोहित तिवारी द्वारा पहले भुगतान के दौरान कराए गए हस्ताक्षर और लिए गए दस्तावेजों का उपयोग पुन: प्लॉट नंबर 62 की जमीन का प्राप्त होने वाला मुआवजा राशि की प्रक्रिया में की गई। यह मुआवजा राशि राजमार्ग 2 के सिक्स लेन परियोजना में अधिग्रहित की गई भूमि के एवज में था।
जीरो बायलेंस में खुला खाता
पीड़ित देवचंद यादव ने आवेदन में यह भी कहा गया है कि इस फर्जीवाड़ा के लिए फर्जी तरीके से बरही एक्सिस बैंक में जीरो बायलेंस पर नया खाता संख्या 922010036284665 खोला गया। जिसके आधार पर भू अर्जन कार्यालय ने मुआवजा की उक्त राशि का भुगतान कर दिया। खाता खुलवाने के लिए 8340161072 और 9931578643 मोबाइल नंबर दिया गया। अब उक्त दोनों नंबर बंद बता रहे हैं।
नॉमिनी में पार्वती देवी का नाम दिया गया जिसे पीड़ित पहचानता भी नहीं है। भूअर्जन से अकाउंट में 29 सितंबर 2022 को पैसा ट्रांसफर किया गया। मामले को लेकर देव चंद यादव ने रोहित तिवारी, विनोद कुमार जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह एनएचएआई राष्ट्रीय राजमार्ग दो विनोद कुमार, औरंगजेब जिला भू अर्जन कार्यालय के प्रधान सहायक, सुशील पांडे नाजिर अमरजीत कुमार एक्सिस बैंक के स्टाफ और अमीन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.