वृद्धा की बाली:गले की चेन छीनकर भागे स्नैचर

हजारीबाग9 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

कानी बाजार मुहल्ले में शुक्रवार को छिनतई की घटना घटी। अपराह्न चार बजे कानी बाजार निवासी वृद्ध महिला शोभा देवी पति स्वर्गीय सुरेंद्र किशोर पांडे पड़ोस में स्थित खजांची तालाब के पास दूध वाले को पैसा देने निकली थी। जब वह दूध वाले को पैसा देकर लौट रही थी तो नकाबपोश दो अपराधियों ने उनका पीछा करते हुए रिवॉल्वर दिखाया।

उन्होंने दौड़ कर भागने का प्रयास किया। लेकिन वृद्धावस्था के कारण ज्यादा भाग नहीं पाई। इसके बाद अपराधियों ने रिवॉल्वर के दम पर कान का फूल और सोने की सिकड़ी लूट ली। शोभा देवी ने बताया कि दोनों अपराधी नकाबपोश थे। छिनतई की घटना को अंजाम देने के बाद बाइक पर सवार होकर भाग निकले।

खबरें और भी हैं...