भास्कर खास:शिक्षण शुल्क नहीं घटाया, प्राइवेट बीएड कॉलेज को शोकॉज

हजारीबाग10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग ने प्राइवेट एफिलिएटेड बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल से कोरोना महामारी काल में शिक्षण शुल्क में 25% छूट देने के आदेश का पालन नहीं करने पर शोकॉज भेजा है। कॉलेज को भेजे गए शो कॉज में कहा गया है कि आपने विश्वविद्यालय के आदेश की अवहेलना किया है।

इस मामले में विश्वविद्यालय में सिंडिकेट की बैठक कर शुल्क को कम करने का निर्णय लिया था। निर्णय से संबंधित निर्देश कंस्टीट्यूएंट कॉलेज को ही भेजा गया था। भेजे गए पत्र में प्राइवेट कॉलेज या एफिलिएटेड कॉलेज का जिक्र नहीं था।

विश्वविद्यालय ने प्राइवेट बीएड कॉलेजों को शो कॉज भेज दिया जो कॉलेज पर लागू नहीं होने की बात कही गई है। विभावि के चार कंस्टीट्यूएंट कॉलेज में एसएफएस बीएड पाठ्यक्रम संचालित हैं। दरअसल राजभवन ने विश्वविद्यालय को अपने सीधे नियंत्रण वाले कॉलेज और विभागों में शिक्षण शुल्क को 25% कम करने का निर्देश दिया था।

बताया गया है कि एफिलिएटिड कॉलेज और प्राइवेट बी एड कॉलेज विश्वविद्यालय के सीधे नियंत्रण में नहीं आते हैं। कोरोना काल में विश्वविद्यालय ने उक्त मामले में कांस्टीट्यूएंट कॉलेज के प्राचार्य और सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट के निदेशक के साथ बैठक कर कोविड महामारी में सेमेस्टर दो, चार और छह में 25% शिक्षण शुल्क माफ करने का निर्णय लिया था। इसी निर्णय के आलोक में सभी कांस्टीट्यूएंट कॉलेज और सेल्फ फाइनेंस डिपार्टमेंट को 25% छूट देने का निर्देश जारी किया गया था।

राजभवन के आदेश का किया जा रहा अनुपालन : डॉ वीरेंद्र

विनोबा भावे विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डा बीरेंद्र गुप्ता ने कहा कि राजभवन से आदेश अनुपालन से संबंधित जानकारी मांगी गई थी। इसको लेकर सभी कॉलेजों को शोकॉज भेजा गया है। जो कॉलेज इसमें नहीं आते हैं, वे अपने जवाब में उसका उल्लेख करेंगे। सभी संस्थानों को कोरोना काल के दौरान अपने शिक्षण शुल्क में 25 प्रतिशत कमी करने का निर्देश पहले ही जारी किया गया था।

खबरें और भी हैं...