सदर थाना पुलिस ने हजारीबाग पुराना बस स्टैंड से देर रात हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। संदिग्ध स्थिति में गिरफ्तार दोनों युवक किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। गिरफ्तार अपराधियों में सकलैन अख्तर उर्फ कशिश जामा मस्जिद रोड हजारीबाग का रहने वाला है।
वही मो इमरान मौलाना आजाद रोड मुस्लिम बाजार थाना सदर जिला गिरिडीह का रहने वाला है। उनके पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस और एक स्कूटी बरामद किया है। कड़ी पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
यह जानकारी सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर गणेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार की रात्रि गश्ती के दौरान पुराना बस स्टैंड के पास संदिग्ध अवस्था में स्कूटी पर सवार दो युवाओं को रोका गया। शक होने पर उनकी सघन तलाशी ली गई।
इस क्रम में उनके पास से एक देसी रिवाल्वर दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। छापेमारी में एएसआई अमिरुद्दीन, हवलदार देवेंद्र कुमार पासवान, संजय टुडू आदि शामिल थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.