क्षेत्र की समस्या पर चर्चा:बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर हुई चर्चा और सुझाव मांगा

आनंदपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • बैठक में क्षेत्र की समस्या पर भी चर्चा की गई

आनंदपुर थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की एक बैठक थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में की गई। बैठक के दौरान बकरीद त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की गई। वहीं, गुप्ता ने त्योहार को लेकर समिति के सदस्यों से चर्चा की और सुझाव मांगा। बैठक में क्षेत्र की समस्या पर भी चर्चा की गई।

मौके पर आनंदपुर मुखिया मुनिलाल सुरीन ने नेटवर्क और बिजली समस्या पर प्रभारी का ध्यान आकृष्ट कराया और इसके समाधान पर प्रशासन से सहायता की बात कही। थाना प्रभारी ने अपने स्तर पर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। मौके पर एएसआई जितेंद्र कुमार, कलेश्वर राम, प्रसन्नो सिंहदेव आदि थे।

खबरें और भी हैं...