बैठक आयोजित:स्वास्थ्य कर्मियों को 20 दिसंबर से पहले वैक्सीनेशन पूरा करने का निर्देश

बंदगांव2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
  • कराईकेला उपस्वास्थ्य केंद्र में उपायुक्त ने कर्मियों संग की बैठक

सोमवार को कराईकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने चक्रधरपुर, सोनुवा, गुदड़ी एवं कराईकेला स्वास्थ्य कर्मियों के साथ वैक्सीनेशन को लेकर समीक्षा की बैठक की। बैठक में सभी पीएचसी में चल रहे हैं वैक्सीनेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी ली।

बैठक में सौ प्रतिशत कोरोना का वैक्सीनेशन नहीं होने का कारणों की जानकारी स्वास्थ्य कर्मियों से ली । स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बहुत से गांव में मुखिया ,मानकी ,मुंडा तक कोरोना का वैक्सीन नहीं लिए हैं। जिस कारण अन्य ग्रामीण भी वेक्सीन लेने के लिए हिचकी जा रहे हैं ।

उन्होंने कहा अभी धन काटने के समय होने के कारण लोग स्वास्थ्य कैंप में वेक्सीन लेने के लिए नहीं पहुंच रहे हैं। जिस कारण वैक्सीनेशन का दर कम है। मौके पर उपायुक्त श्री मित्तल ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि 20 दिसंबर से पूर्व सभी सेंटर में वैक्सीनेशन पूरा करें।