चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर स्टेशन के समीप बुधवार की अहले सुबह 03.45 बजे खड़गपुर से टाटानगर स्टेशन यार्ड की ओर जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे प्वाइंट क्रॉसिंग पार करने के दौरान बेपटरी हो गई। जबकि एक डिब्बा पलट गया। इस वजह से हावड़ा मुंबई मुख्य रेल मार्ग के अप व डाउन रेल लाइन में ट्रेनों का परिचालन 11 घंटे तक ठप रहा। जिसके कारण रेल प्रशासन ने टाटानगर से गुजरने वाली व खुलने वाली 7 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया।
वहीं, 12 स्पेशल ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया गया और एक टाटा दानापुर स्पेशल ट्रेन को चार घंटे रिशिड्यूल कर चलाया गया। जानकारी के अनुसार, टाटानगर स्टेशन के समीप मालगाड़ी के दो डिब्बे बेपटरी होने तथा एक डिब्बे पलटने के कारण रेलवे लाइन, प्वाइंट, ओएचई वायर, तथा सिग्नल आदि में खराबी आ गई थी। इन सभी को दुरूस्त करने कार्य रेलकर्मियों ने युद्ध स्तर में किया। वहीं घटना स्थल में चक्रधरपुर रेल मंडल के डीआरएम विजय कुमार साहू रेलवे के अन्य अधिकारियों के संग मौजूद थे। ताकि जल्द से जल्द हावड़ा मुंबई रेल खंड में ट्रेनों का परिचालन समान्य हो सके। दर्जनों रेलकर्मियों की फौज ने 11 घंटे के भीतर सिग्नल को दुरूस्त कर अप रेल लाइन को दोपहर साढ़े तीन बजे तथा डाउन रेल लाइन को शाम 4 बजे तक ट्रेनों का परिचालन हुआ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.